Saturday, September 7

Tag: Collectorate surrounded demanding closure of ballast mine

गिट्टी खदान बन्द करने की मांग को लेकर घेरा कलेक्ट्रेट
कवर्धा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

गिट्टी खदान बन्द करने की मांग को लेकर घेरा कलेक्ट्रेट

मामला भलपहरी स्थित आशा मिनरल्स का कवर्धा। बोडला विकासखंड के ग्राम भलपहरी से लगे हुए आशा मिनलर गिट्टी खदान के खिलाफ ग्रामीणों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। इस बार ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर कहां की यदि गिट्टी खदान बंद नहीं हुई तो वहां चलने वाले ट्रकों को आग लगा देंगे। विदित हो कि ग्राम पंचायत भलपहरी स्थित गिटटी खदान में पत्थर के लिए खनिज विभाग की मिलीभगत के चलते नियमो को ताक में रख कर नियम विपरीत कई फीट गढ्डा कर दिया गया है। इस गढढे में भरे पानी को पम्प के माध्यम से बाहर फेंका जा रहा है। जिसके चलते गांव सहित आसपास के गांवों का जल स्तर नीचे होते जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक भलपहरी में तो एकाध घण्टे बाद नल व हैंण्ड पंप से पानी आना बंद हो जाता है। गांव में जल संकट गहराता जा रहा है। मामले को लेकर पहले भी कई बार कलेक्टर से लेकर मंत्री तक के दरबार मे गुहार लगाई जा चुकी है किं...