Saturday, September 7

Tag: consultation and treatment are being given free of cost to control sexually transmitted diseases.

यौन रोगों पर नियंत्रण के लिए निःशुल्क दी जा रही है जांच, परामर्श व उपचार की सेवाएं
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर, स्वास्थ-ज्योतिष

यौन रोगों पर नियंत्रण के लिए निःशुल्क दी जा रही है जांच, परामर्श व उपचार की सेवाएं

० शिविर के माध्यम से किया जा रहा है जनजागरूकता का प्रयास कबीरधाम। एचआईवी-एड्स व यौन जनित संक्रमणों की चपेट में आने से लोगों को बचाना जरूरी है। यह उद्देश्य लेकर जिला एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सामुदायिक जनजागरूकता लाने के लिए स्कूल, कॉलेज व छात्रावासों में युवाओं को एचआईवी-एड्स व यौन जनित संक्रमण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल में आस्था एनजीओ के सहयोग से विशेषकर महिलाओं व किशोरियों के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं व किशोरियों को माहवारी प्रबंधन, यौन जनित संक्रमणों से बचाव व एचआईवी एड्स के कारणों व बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा ट्यूबर क्लोसिस, मानसिक स्वास्थ्य व कुष्ट रोगों की भी जानकारियां साझा की गई। इस संबंध में जिला एड्स नियंत्रण अ...