Saturday, September 7

Tag: Demand to pass an ordinance in Parliament on dearness relief from the Prime Minister

प्रधान मंत्री से महंगाई राहत पर संसद में अध्यादेश पारित करने की मांग
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

प्रधान मंत्री से महंगाई राहत पर संसद में अध्यादेश पारित करने की मांग

*राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में 5-6 जनवरी को प्रस्ताव पारित करेंगे* भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री व छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधान मंत्री कार्यालय को ट्वीट कर सभी राज्यों के पेंशनर्स को केन्द्र के समान देय तिथि से नियमित महंगाई राहत मिले,इसके लिए संसद में अध्यादेश पारित कर कानून बनाने का आग्रह किया है,ताकि राज्यों में राज्य सरकारों की मनमानी,शोषण व अन्याय से पेंशनरों तथा परिवार पेंशनरों की मुक्ति संभव हो और राज्य सरकार कानूनन पेंशनरों को उनका हक की महंगाई राहत की राशि एरियर हजम किये बिना भुगतान करने को मजबूर हो.             जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई में मूल्य सूचकांक के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा अपने सेवारत कर्मचरियों/अधि...