Sunday, September 8

Tag: Energy bar will be made from Mahua and millet of Jashpur The taste of Jaspuria Mahua and Millet will be mixed in the energy bar.

जशपुर के महुआ और मिलेट से बनेगा एनर्जी बार एनर्जी बार में घुलेगा जशपुरिया महुआ और मिलेट का स्वाद
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जशपुर, रायपुर

जशपुर के महुआ और मिलेट से बनेगा एनर्जी बार एनर्जी बार में घुलेगा जशपुरिया महुआ और मिलेट का स्वाद

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान द्वारा जशपुर को मिले दो उत्पाद तकनीक जशपुरनगर 11 अप्रैल 2024/राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान, कुंडली सोनीपत ने कृषि विभाग, जशपुर को माल्टेड फॉक्सटेल मिलेट और मसूर की दाल और प्रोटीन युक्त ग्रेनोला बार का उपयोग करके एनर्जी बार कुकीज़ निर्माण के लिए दो तकनीक का हस्तांतरण किया है. किसी भी राष्ट्रीय संस्थान द्वारा इस तरह के उत्पाद तकनीकी का हस्तान्तरण जशपुर जिले को पहली बार किया गया है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने इसे जशपुर के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए समस्त जिले वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मिलेट और प्रोटीन युक्त ग्रेनोला बार के उपयोग से एनर्जी बार कुकीज़ निर्माण द्वारा न सिर्फ महिला स्व-सहायता समूहों की आय में वृद्धि होगी बल्कि कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में यह बहुत महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेगा। एनआईएफ...