Saturday, September 7

Tag: Farmers taking interest in Madiya crop in Rabi crop The income increases by taking paddy crop – Devendra Kujam

रबी फसल मे मड़िया फसल पर रुचि ले रहे किसान आय के वृद्धि होती है मड़िया फसल लेने से – देवेन्द्र कुजांम
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

रबी फसल मे मड़िया फसल पर रुचि ले रहे किसान आय के वृद्धि होती है मड़िया फसल लेने से – देवेन्द्र कुजांम

 कांकेर। कृषि विभाग के मिलेट मिशन योजनान्तर्गत ग्राम लखनपुरी में कृषक हेमलता जुर्री के यहां रागी प्रदर्शन हेतू नर्सरी तैयार किया गया, धान के बदले रबी में मडिया लगाने से कृषक को कम लगत में अच्छी उत्पादन प्राप्त होता हैं एवं बीज निगम में पंजीयन करा कर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है।  मडिया फसल धान कुल की फसल हैं पर काम पानी लगने के कारण पानी की बचत होती है एकड़ में मडिया का फसल प्रदर्शन आयोजित किया गया है एवं बीज निगम मे पंजीयन कराया गया हैं। देवन्द्र कुंजाम ने कार्यक्रम में किसानों को मड़िया की गुणवत्ता और कम लागत में अधिक पैदावार सहित आय में वृद्धि को बताया और किसानों को फसल अपनाने की सलाह दिया गया और किसानों को कहाँ गया की फसल की समस्त जानकारी और प्राथमिक तकनीक कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिया जायेगा। फयल पैदावार से ब्रिक्री तक विभाग किसानों की सम्पूर्ण सहायता करेंगे। इस दौरान असिस्टेंट टे...