कांकेर। कृषि विभाग के मिलेट मिशन योजनान्तर्गत ग्राम लखनपुरी में कृषक हेमलता जुर्री के यहां रागी प्रदर्शन हेतू नर्सरी तैयार किया गया, धान के बदले रबी में मडिया लगाने से कृषक को कम लगत में अच्छी उत्पादन प्राप्त होता हैं एवं बीज निगम में पंजीयन करा कर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है। मडिया फसल धान कुल की फसल हैं पर काम पानी लगने के कारण पानी की बचत होती है एकड़ में मडिया का फसल प्रदर्शन आयोजित किया गया है एवं बीज निगम मे पंजीयन कराया गया हैं। देवन्द्र कुंजाम ने कार्यक्रम में किसानों को मड़िया की गुणवत्ता और कम लागत में अधिक पैदावार सहित आय में वृद्धि को बताया और किसानों को फसल अपनाने की सलाह दिया गया और किसानों को कहाँ गया की फसल की समस्त जानकारी और प्राथमिक तकनीक कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिया जायेगा। फयल पैदावार से ब्रिक्री तक विभाग किसानों की सम्पूर्ण सहायता करेंगे। इस दौरान असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर आत्मा देवेंद्र कुंजाम और गोपाल कृष्ण, कृषि विस्तार अधिकारी हिमांशु मंडावी, दिलीप ताराम कर्षक मित्र व सहभगी समाज सेवी संस्था से सरस्वती निषाद सहित ग्राम के कृषक उपस्थित रहे।