Thursday, October 17

Tag: Free training in home wiring will be given in Baroda RSETI

बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा घरेलू वायरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा घरेलू वायरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

इच्छुकों से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित धमतरी 08 अक्टूबर 2024/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में 30 दिवसीय घरेलू वायरिंग का निःशुल्क एवं आवासीय युक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक के इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार युवाओं से आगामी 15 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बिजली उपकरण, वोल्टेज, एमसीबी, कनेक्शन, सीरीज और डायरेक्ट बोर्ड कनेक्शन, स्वीच वायरिंग, मास्टर स्विच वायरिंग, डायरेक्ट बोर्ड कनेक्शन, लॉज वायरिंग, हास्पिटल वायरिंग, घर वायरिंग, थ्री फेस इत्यादि की तकनीकी एवं प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण में उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इसके लिए आवेदक को राशनकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो काफप...