Wednesday, October 16

Tag: Governor of Assam spoke at the launch of Neerja Madhav’s book. There is a wave of cultural renaissance going on in India: Laxman Acharya.

नीरजा माधव की पुस्तक लोकार्पण में बोले असम के राज्यपाल  भारत में चल रही सांस्कृतिक पुर्नजागरण की लहर : लक्ष्मण आचार्य
खास खबर, देश-विदेश, लेख-आलेख

नीरजा माधव की पुस्तक लोकार्पण में बोले असम के राज्यपाल भारत में चल रही सांस्कृतिक पुर्नजागरण की लहर : लक्ष्मण आचार्य

  वाराणसी 16 अक्टूबर। प्रख्यात लेखिका डॉ. नीरजा माधव की सद्य: प्रकाशित पुस्तक 'भारत का सांस्कृतिक स्वभाव' का लोकार्पण करते हुए असम एवं मणिपुर के राज्यपाल श्री लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि जिस तरह से तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना स्वान्त: सुखाय की थी लेकिन कालांतर में रामचरितमानस पूरे देश ही नहीं विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग दिखाने वाला महाकाव्य बन गया। इसी तरह से नीरजा माधव ने भी अपनी संतुष्टि के लिए और भारतबोध की भावना के साथ इस पुस्तक की रचना की है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक पूरे राष्ट्र के लिए और समाज के लिए संतुष्टि प्रदान करने वाली बनेगा। वे यहां वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो.जीसी त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र 'द...