Saturday, September 7

Tag: Governor Vishwabhushan Harichandan said in his address – We can face any challenge in the world with positive thinking.

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अपने सम्बोधन में कहा-सकारात्मक सोच से दुनिया की किसी भी चुनौती का कर सकते हैं सामना
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अपने सम्बोधन में कहा-सकारात्मक सोच से दुनिया की किसी भी चुनौती का कर सकते हैं सामना

० 'सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष' कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन का सम्बोधन ० आपके बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज की बैठक का विषय 'सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष' आज की दुनिया में बहुत उपयुक्त है। मैं कहना चाहूंगा कि सकारात्मक परिवर्तन का मतलब ऐसे परिवर्तन से है जिसका लाभ व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र को हो। ० जब कोई समाज सकारात्मक बदलाव को अपनाता है तब वह और अधिक मजबूत हो जाता है। हम सभी जानते हैं कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। जो रूढ़िवादी और परंपरावादी समाज अपनी मान्यताओं और परंपराओं को बदलना नहीं चाहता वह मुख्यधारा से कट जाता है। ० समय और आवश्यकता के अनुसार समाज में परिवर्तन आवश्यक हो जाता है। जब तूफ़ान चलता है तो वही पेड़ सुरक्षित रहता है जो झुकना जानता है। इसलिए हमें परिस्थितियों के अनुसार ढलना चाहिए। ० वर्तमान समय...