Thursday, October 17

Tag: Jal Jagar Mahotsav on 5th and 6th October in Gangrel

जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को गंगरेल में
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को गंगरेल में

कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने कंट्रोल रूम में लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी धमतरी 04 अक्टूबर 2024/ रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 5 एवं 6 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जल जगार महोत्सव में किसी भी तरह की समस्या होने पर सम्पर्क करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने सुबह 8 से शाम 4 बजे तक जिला पंचायत के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री श्रीकांत सोलंके मोबाईल नंबर 70004-26090 और श्री खुशकरण साहू मोबाईल नंबर 90981-90711 की ड्यूटी लगाई है। इसी तरह शाम चार से रात 12 बजे तक सहायक ग्रेड 2 श्री लखन उसेंडी, मोबाईल नंबर 70671-42475 और क्लस्टर समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री दुष्यंत तुरिया, मोबाईल नंबर 76470-22715 की ड्यूटी लगाई गई है।...
जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को गंगरेल में
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

जल जगार महोत्सव 5 एवं 6 अक्टूबर को गंगरेल में

गंगरेल ट्रेल रन(मैराथन), सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्निवाल, कबाड़ से जुगाड़ इत्यादि होंगे आकर्षण का केन्द्र धमतरी 03 अक्टूबर 2024/ जिला प्रशासन द्वारा जल जगार महोत्सव का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को गंगरेल बांध में किया जा रहा है। इस महोत्सव में लोगों को जल से जोड़ने एवं सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य गंगरेल ट्रेल रन (मैराथन) का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन तीन वर्गो में विभक्त की गयी है, जिसमें 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर शामिल है। इस ऐतिहासिक और मजेदार दौड में सहभागी बन सकते है। 21 किलोमीटर की दौड़ के लिए पंजीयन शुल्क 1100 रू, 10 किलोमीटर मैराथन के लिए 800 रूपये और 5 किलोमीटर मैराथन के लिए 500 रूपये पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है। बता दे कि इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल, गुडी बैग, स्वल्पाहार आदि प्रदान किये जायेंगे। इन सभी मैराथन में इच्छुक व्यक्तियो...