Thursday, October 17

Tag: Jashpurnagar: Innovative initiative of the district administration: Sankalp students will be given free preparation for JEE and NEET by the prestigious Prime Academy of Pune.

जशपुरनगर : जिला प्रशासन की अभिनव पहलः संकल्प के विद्यार्थियों को पुणे की प्रतिष्ठित प्राइम एकेडमी द्वारा कराई जाएगी जेईई और नीट की निःशुल्क तैयारी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जशपुर

जशपुरनगर : जिला प्रशासन की अभिनव पहलः संकल्प के विद्यार्थियों को पुणे की प्रतिष्ठित प्राइम एकेडमी द्वारा कराई जाएगी जेईई और नीट की निःशुल्क तैयारी

आईआईटी में सेलेक्ट हो सकेंगे अधिक बच्चे  जशपुरनगर 25 जून 2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की पहल पर जेईई कीं कोचिंग कराने वाली पुणे की प्रतिष्ठित प्राइम एकेडमी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के विद्यार्थियों को जेईई और नीट की निःशुल्क तैयारी कराएगी। ऑनलाइन कोचिंग के साथ हर महीने प्राइम एकैडमी से अलग-अलग फैकल्टी के एक्सपर्ट जशपुर आकर ऑफलाइन विद्यार्थियों को कोचिंग करायेगें। इसके लिए प्राइम अकैडमी पुणे और संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के बीच अनुबंध हुआ है।         प्राइम अकैडमी के फाउंडर डायरेक्टर ललित कुमार अभी जशपुर आए हुए हैं। सोमवार से भौतिकी की तैयारी संकल्प में उनके द्वारा कराई जा रही है। ललित कुमार ने 2002 में आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। प्राइम एकेडमी के 2500 से अधिक विभिन्न आईआईटी संस्थानों में चयनित विद्यार्थियों के मेंटरशिप का उन्हें अनुभव है। उन्होंने ब...