Saturday, September 7

Tag: Justice is not given

वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी… मर जाता है पीड़ित, मिलता नहीं है न्याय,
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश, लेख-आलेख

वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी… मर जाता है पीड़ित, मिलता नहीं है न्याय,

कहने को सद्रक्षणाय, खलनिग्रहणाय, वास्तव में धनिक रक्षणाय,मासूम निग्रहणाय देश में न्याय पाना बेहद कठिन लगभग असंभव है। पीड़ित दर-दर भटकता रहता है लेकिन उसे न्याय नहीं मिलता बल्कि और भी ज्यादा अन्याय सहना पड़ जाता है। यही कारण है कि कहीं पर तो अन्याय से मुकाबले के लिये पीड़ित हथियार उठा लेता है। यदि इतनी हिम्मत नहीं कर पाता तो फिर आत्महत्या कर लेता है। न्याय पाने के लिये कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिये आत्महत्या तक कर लेते हैं लोग, लेकिन  अफसोस तब भी आरोपी को सजा नहीं होती। सामने वाले का जीवन समाप्त हो जाता है और सरकारी तंत्र अपनी जेब भरकर मामले का पटाक्षेप कर लेता है। मालदार के मुहाफिज़ निर्धन के लिये निर्दयी दिखाने का सरकारी सूत्र है सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय जबकि सरकार का वास्तविक आचरण है धनिक रक्षणाय, मासूम निग्रहणाय। कोई भी सरकारी आॅफिस हो, धनिक रक्षणाय ही उसका एकमात्र सूत्र होता है। अधिक...