Thursday, October 17

Tag: Kamar beneficiaries taking benefits of government schemes in special camp

विशेष शिविर में कमार हितग्राही ले रहे शासन की योजनाओं के लाभ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

विशेष शिविर में कमार हितग्राही ले रहे शासन की योजनाओं के लाभ

धमतरी 03 सितम्बर 2024/ शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ देने प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बसाहटों में बीते 23 अगस्त से लगातार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मगरलोड विकासखण्ड के भंडारवाडी (कठोलीपारा), बेलोरा कमार पारा और नगरी विकासखण्ड के बनबगौद स्थित खुटाडबरा तथा छापरपारा वार्ड नंबर 1 में विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसमें में आधार कार्ड के 4, आयुष्मान कार्ड 05, जनधन खाता 01, ऋण पुस्तिका के 01, श्रम कार्ड के 19 कमार हितग्राहियों क़ो लाभान्वित किया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति कमार को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कमार बसाहटो में विभिन्न विभागों द्वारा शिविर आय...