Wednesday, October 16

Tag: Knowledge and traditions of tribes are exemplary for other societies too – Tekam

जनजातियों का ज्ञान और परंपराएं दूसरे समाजों के लिए भी अनुकरणीय – टेकाम
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जनजातियों का ज्ञान और परंपराएं दूसरे समाजों के लिए भी अनुकरणीय – टेकाम

जनजातियों के गौरवशाली अतीत पर रविशंकर विश्वविद्यालय में हुई कार्यशाला   वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती भी मनाई गई रायपुर 07 अक्टूबर 2024/ जनजातियों के गौरवशाली इतिहास, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान को अधिक से अधिक लोगों तक पहंुचाने और जनजातीय महानायकों के बलिदान को आमजनों को बताने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभाग्रह में संपन्न हुई। इस कार्यशाला में पूर्व आईएएस अधिकारी और वर्तमान केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने जनजातियों के ज्ञान और परंपराओं को दूसरे समाजों के लिए भी अनुकरणीय बताया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनतीय समाज में सहभागिता, प्रकृति प्रेम के साथ आत्म स्वाभिमान से जीने की कला को दूसरे समाज के लोंगो को भी सीखना चाहिए। श्री टेकाम ने इस दौरान जनजातीय समाज को भारत के संविधान को मिली सहूलियतों और संरक्षण के साथ विकास के ल...