Friday, October 18

Tag: Korba: More than eight thousand officers and employees will conduct voting in Korba district.

कोरबा : आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी करायेंगे कोरबा जिले में मतदान
कोरबा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

कोरबा : आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी करायेंगे कोरबा जिले में मतदान

सामग्रियों का वितरण 06 मई को, महिला मतदान केंद्र, दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्र बनाये गये कोरबा 04 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत कोरबा जिले में मतदान हेतु सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई है। कोरबा जिले में 1087 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान दल अधिकारी-1, मतदान दल अधिकारी-2 एवं मतदान दल अधिकारी-3 तथा एक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है। इसके अलावा 118 सेक्टर अधिकारी, 75 माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगी है। आपातकालीन स्थितियों के लिए लगभग एक हजार मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। जिले में आठ हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी भूमिका निभायेंगे। मतदान 07 मई को सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक संपन्न होगा। मतदान...