Saturday, September 7

Tag: More than 30 applications received in Jan Chapal People from different areas of the district told problems to Collector Dr. Bhure

जन चैपाल में मिले 30 से अधिक आवेदन,  जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर डॉ भुरे को बताई समस्याएं
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जन चैपाल में मिले 30 से अधिक आवेदन, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कलेक्टर डॉ भुरे को बताई समस्याएं

कलेक्टर ने आवेदकों को शिकायतों का उचित निराकरण करने किया आश्वस्त रायपुर 19 दिसंबर 2022/कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज आयोजित जन चैपाल में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या और शिकायतों से संबंधित 30 से अधिक आवेदनों को सुना। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का  समय-सीमा के भीतर निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें। आज जनचौपाल में ग्राम कोटनी के हेमकुमार ने खसरे की नकल प्रदान करने, ग्राम पंचायत आमनेर के निवासियों ने गांव में गौरा-गौरी शेड, बाजार शेड, सी.सी समतलीकरण आदि निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर डॉ भुरे ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। रायपुर तहसील के ग्राम पंचायत रवेली निवासी श्री...