Saturday, September 7

Tag: Nagarnar Steel Plant will give new identity to Bastar on the lines of Bhilai in future

नगरनार स्टील प्लांट भविष्य में भिलाई की तर्ज पर बस्तर को नई पहचान देगा
Uncategorized, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

नगरनार स्टील प्लांट भविष्य में भिलाई की तर्ज पर बस्तर को नई पहचान देगा

जगदलपुर। केंद्रीय इस्पात सचिव संजय सिंह ने दो टूक कहा है कि एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण होना तय है लेकिन बस्तर के श्रमिकों के हितों का संरक्षण सरकार करेगी, उनके हित प्रभावित न हो इस बाबत वे पूरा प्रयास करेंगे। तीन दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे इस्पात सचिव ने नगरनार संयंत्र के श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सर्किट हाउस में चर्चा करते हुए कहा कि वे 90 के दशक में बस्तर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें बस्तर से काफी लगाव है। इस कारण वे इस्पात सचिव बनने के बाद बस्तर प्रवास पर आए है। उन्होंने कहा कि बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट भविष्य में भिलाई की तर्ज पर बस्तर को नई पहचान देगा। एनएमडीसी को स्टील प्लांट चलाने का अनुभव नहीं इस संयंत्र का निर्माण भले एनएमडीसी ने करवाया हो पर उसे स्टील प्लांट चलाने का अनुभव नहीं है। इस कारण इस संयंत्र का विनिवेशीकरण किया जाना है, इसलिए इ...