Saturday, September 21

Tag: NCC cadets became aware of folk culture

एनसीसी कैडेट बादल का भ्रमण कर लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं एवं लोक-साहित्य से हुए अवगत
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

एनसीसी कैडेट बादल का भ्रमण कर लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं एवं लोक-साहित्य से हुए अवगत

जगदलपुर 20 सितंबर 2024/ बस्तर एकेडमी आॅफ डान्स, आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) में शासकीय कन्या शिक्षा उच्चतर विद्यालय परचनपाल में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित एनसीसी कैडेटों ने विगत दिवस बादल का भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बादल स्टाफ द्वारा बस्तर के वीर शहीदों के जीवनी संक्षिप्त में बताकर उन्हें बादल के उद्देश्य के बारे में बताया गया। जिसमें लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं, लोक-साहित्य, लोक शिल्प, आदिम संस्कृति के बारे में तथा बादल आसना में संचालित संगीत कक्षाओं की जानकारी भी एनसीसी कैडेटों को प्रदान की गई।...