Saturday, September 7

Tag: Netaji or MNREGA workers (Chandra Shekhar Sharma)

नेता जी या मनरेगा के मजदूर (चंद्र शेखर शर्मा )
कवर्धा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

नेता जी या मनरेगा के मजदूर (चंद्र शेखर शर्मा )

कवर्धा - साल 2023, चिलचिलाती गर्मी, जून का महीना और 16 से 21 की तारीख। जगह- गंडई खुर्द का नदी तट। इस नदी तट पर इन छह दिनों में एक अनोखी घटना घटी। ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने व उन्हें 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने के लिए शुरू की गई महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत हो रहे काम में एक विशेष व्यक्ति भी फावड़ा-घमेला लिए काम करते रहे।    गंडई खुर्द में स्टापडेम से लेकर डूमरहाघाट तक नदी गाद की सफाई एवं गहरीकरण कार्य में ये विशेष मजदूर जी-तोड़ मेहनत करते रहे। यह कहानी मनरेगा मरस्टरोल कहती है। ये विशेष मजदूर और कोई नहीं जिला पंचायत के सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी थे। नाम पढ़कर आपको भी आश्चर्य हुआ होगा। कि जिला पंचायत के माननीय सदस्य मनरेगा के मजदूर कैसे हो सकते हैं? लेकिन दस्तावेज यही कहते हैं। मनरेगा के मस्टररोल में दर्ज उनकी उपस्थिति व उन्हें हुए भुगतान के दस्तावेजों पर गौर ...