Thursday, October 17

Tag: Original text of the Prime Minister’s address at the inauguration of International Abhidhamma Day

अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

New Delhi (IMNB). नमो बुद्धाय! संस्कृति मंत्री श्रीमान गजेंद्र सिंह शेखावत जी, माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर श्री किरण रिजिजू जी, भंते भदंत राहुल बोधी महाथेरो जी, वेनेरेबल चांगचुप छोदैन जी, महासंघ के सभी गणमान्य सदस्य, Excellencies, Diplomatic community के सदस्य, Buddhist Scholars, धम्म के अनुयायी, देवियों और सज्जनों। आज एक बार फिर मुझे अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है। अभिधम्म दिवस हमें याद दिलाता है कि करुणा और सद्भावना से ही हम दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं। इससे पहले 2021 में कुशीनगर में ऐसा ही आयोजन हुआ था । वहां उस आयोजन में भी मुझे शामिल होने का सौभाग्य मिला था। और ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान बुद्ध के साथ जुड़ाव की जो यात्रा मेरे जन्म के साथ ही शुरू हुई है, वो अनवरत जारी है। मेरा जन्म गुजरात के उस वडनगर में हुआ, जो एक समय बौद्ध धर्म क...