Saturday, September 7

Tag: Pensioners of Chhattisgarh also affected by the election manifesto of Madhya Pradesh Congress

म प्र कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र से छ ग के पेंशनर्स भी प्रभावित
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

म प्र कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र से छ ग के पेंशनर्स भी प्रभावित

धारा 49(6) को विलोपित करने मुद्दे के पाचवें क्रम में डाल कर दोनों राज्य के पेंशनर्स की उपेक्षा ••छत्तीसगढ़ के पेंशनर संघो ने म प्र काग्रेस के घोषणा पत्र को बकवास बताया. छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र नामदेव ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधान सभा चुनाव 23 के लिए जारी घोषणा पत्र को पेंशनर्स के लिए घोर निराशा जनक और बकवास निरूपित करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को सावधान किया है कि सही मायने में वे पेंशनर्स के प्रमुख समस्या जिसमें दोनों राज्य के पेंशनर्स प्रभावित हो रहे है मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने के मुद्दे को घोषणा पत्र में प्रथम क्रम के नीचे पायदान पर रखना राज्य के पेंशनर्स को स्वीकार्य नहीं है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने इसे महत्व नहीं दिया है. इसके अलावा घोषणा पत्र अन्य मुद्दे भी पेंशनरों के ल...