Friday, October 18

Tag: Prosperity in Virendra’s family due to Godhan Nyaya Yojana

गोधन न्याय योजना से वीरेन्द्र के परिवार में आई खुशहाली, गोपालक एवं किसानों की आर्थिक स्थिति हो रही मज़बूत
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, महासमुंद, रायपुर

गोधन न्याय योजना से वीरेन्द्र के परिवार में आई खुशहाली, गोपालक एवं किसानों की आर्थिक स्थिति हो रही मज़बूत

महासमुंद 10 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से ज़िले के गोपालक एवं किसानों की आर्थिक स्थिति तो मज़बूत हो रही है। पारिवारिक जीवन भी पहले से और बेहतर हो रहा। यानि कि उनके जीवन के लिए ख़ुशियाँ लायी है। ग्रामीण क्षेत्र के गोपालक में इसे लेकर काफ़ी उत्साह है। लेकिन नगरीय क्षेत्र के गौठानों में भी गोपालक गोबर बेचकर अपनी आमदनी में इजाफ़ा कर रहे है। नगर पालिका परिषद महासमुंद वार्ड क्रमांक 23 में रहने वाले वीरेंद्र के परिवार में इस गोधन न्याय योजना से खुशहाली आयी है। राज्य सरकार द्वारा जब से 2 रुपये किलो में गोबर की खरीदी प्रारंभ हुई है, तब से गोबर का मूल्य मिलने लगा है। वीरेन्द्र ने बताया कि उनका परिवार का मुख्य आजीविका का साधन गाय पालन ही है। लेकिन एक समय ऐसा था कि पशु चारा की कीमतों में वृद्धि होने और गोबर का सही मूल्य नहीं मिलने के कारण गौ पालन संकट के दौर से गुजर रहा ...