Saturday, September 7

Tag: Ranger has become a politician in Bakavand area of ​​Bastar forest division

बस्तर वनमंडल के बकावंड परिक्षेत्र में रेंजर राजनेता बन बैठे है
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

बस्तर वनमंडल के बकावंड परिक्षेत्र में रेंजर राजनेता बन बैठे है

0 व्यापक भ्रष्टाचार के बाद भी किसी का हिम्मत नहीें है कि उन्हेंं उन पर कार्रवाई करने की 0 विधायक लखेश्वर बधेल भी हार मान गए... जगदलपुर। बकावंड में पदस्थ वन विभाग के रेंजर राजकुमार ध्रुव एक विवाददास्पद अधिकारी के रूप में जाने जाते है, उन  पर पहले भी अनेक संगीन आरोप लग चुके हैं। डालियों की छंटाई की आड़ में सागोन तथा अन्य कीमती प्रजाति के पेड़ों की बड़े पैमाने पर अवैध कटाई कराने, विधायक मद से देवगुड़ी निर्माण में आर्थिक गड़बड़ी करने, जंगलों की सुरक्षा के लिए कराए गए निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने जैसे गंभीर आरोपों के साथ ही खुलेआम राजनैतिक गतिविधियों में भाग लेने के भी आरोप लग चुके हैं। देवगुड़ी निर्माण में गड़बड़ी को लेकर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा रेंजर  ध्रुव  को सार्वजनिक रूप से फटकार भी लगाई जा चुकी है। खदान से मिट्टी निकालकर सड़क निर्माण में उपयोग की जाती रही। इस पर रोक लगाने के लि...