Saturday, September 7

Tag: Sensitization of sarpanchs on prevention of child marriage

बीजापुर, भोपालपटनम जनपद पंचायत के सभाकक्ष में संरपंचो का ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत बाल विवाह रोकथाम, किशोर सशक्तीकरण पर हुआ संवेदीकरण
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

बीजापुर, भोपालपटनम जनपद पंचायत के सभाकक्ष में संरपंचो का ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत बाल विवाह रोकथाम, किशोर सशक्तीकरण पर हुआ संवेदीकरण

बीजापुर दिनांक 24 नंवबर 2022 मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहु के निर्देशानुसार जनपद पंचायत, मनरेगा विभाग, राष्ट्रीय आजिविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज- युनिसेफ द्वारा जनपद पंचायत बीजापुर, भोपालपटनम के सभा कक्ष मे ग्राम पंचायत विकास योजना प्रशिक्षण के तहत सरपंचो का बाल संरक्षण एंव किशोर सशक्तिकरण, बाल-विवाह रोकथाम, बालश्रम, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी, बच्चो के साथ मारपीट करना, बाल अपहरण, बच्चो को भिक्षावृती मे धकेलना या भिक्षावृती करवाना, बच्चो को शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिऐ प्रेरित करना, शाला त्यागी बच्चे से संबंधित मुद्दों को ग्राम पंचायत विकास योजना में स्थान देने एवं उसपर कार्यवाही करने के संबंध में जिला समन्वयक सी.3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा उन्मुखीकरण किया गयाl        साथ ही प्रत्येक माह ग्राम स्थरिय बाल ...