Sunday, September 8

Tag: South Eastern Coalfields Limited converts scrap into statues under Special Campaign 3.0

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विशेष अभियान 3.0 के तहत स्क्रैप को प्रतिमाओं में बदला
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विशेष अभियान 3.0 के तहत स्क्रैप को प्रतिमाओं में बदला

7 करोड़ रुपये मूल्य के 1,344 मीट्रिक टन स्क्रैप का निपटारा किया New Delhi (IMNB). कोल इंडिया की सहायक कंपनी, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) विशेष अभियान 3.0 के तहत, सक्रिय रूप से सफाई कार्यों को करते हुए स्क्रैप सामग्री का निपटान किया और जगह खाली की है। इसके साथ ही एक कदम आगे बढ़ते हुए, पीएसयू ने खनन स्क्रैप सामग्री को सुंदर प्रतिमाओं में बदलकर इस अभियान को कचरे के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के अवसर के रूप में लिया है। सरकार ने स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने और परिपूर्णता दृष्टिकोण के साथ सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए इस वर्ष 2 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान 3.0 आयोजित करने की घोषणा की है। अभियान का एक प्रमुख घटक उन स्क्रैप सामग्रियों का निपटान करना है जो अब उपयोगी नहीं हैं। एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र ने विशेष अभियान 3.0 कार्यों के तहत "स्क्रैप से ...