Friday, October 18

Tag: The idea of ​​India is global: Prof. Sanjay Dwivedi

वैश्विक है भारत का विचार : प्रो. संजय द्विवेदी
देश-विदेश, लेख-आलेख

वैश्विक है भारत का विचार : प्रो. संजय द्विवेदी

  रतलाम में तीन दिवसीय ‘मालवा मीडिया फेस्ट’ का आयोजन, ज्वलंत विषयों पर विमर्श भोपाल। भारत का विचार वैश्विक विचार है। भारत की संस्कृति ऐसी है, जो विश्व के मंगल की कामना करती है। इसलिए भारत का विचार वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य भी है। यह विचार भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने सक्षम संचार फाउंडेशन की ओर से रतलाम में आयोजित मालवा मीडिया फेस्ट में व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजन की संयोजक वरिष्ठ पत्रकार अर्चना शर्मा, प्रसिद्ध गज़लकार आलोक श्रीवास्तव, मशहूर लेखक–कवि प्रो. हजहर हाशमी, रुचि श्रीमाली एवं हीरेन जोशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ‘न्यू इंडिया–न्यू मीडिया’ विषय पर प्रो. द्विवेदी ने कहा कि डिजिटल मीडिया के उत्थान ने भारत की छवि बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। डिजिटल मीडिया की पहुंच वैश्विक होने के कारण से भारत की ज्ञान–परंपरा वैश्विक पटल पर पह...