Thursday, October 17

Tag: Tobacco Free Youth Campaign 2.0 Typhi was organized in Government Medical College

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 टाईफाई का हुआ आयोजन
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, सरगुजा-अंबिकापुर

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 टाईफाई का हुआ आयोजन

अम्बिकापुर 17 अक्टूबर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. एस. मार्को के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य स्तरीय सहयोगी टीम वाइटल स्ट्रेटेजिस द्वारा संचालित ब्लूमबर्ग परियोजना छ.ग. के द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीपीसी) के तहत राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 (टाईफाई) आयोजित किया गया। भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अवगत कराया गया है कि वैश्विक व्यवस्क तम्बाकू सर्वेक्षण वर्ष 2016-17 (जीएटीएस) के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की 39.1%    आबादी तंबाकू अथवा तंबाकू उत्पादों का सेवन करती है तथा वैष्विक युवा तम्बाकू सर्वेक्षण 2019 (जीवाईटएस) के अनुसार राज्य के 13 से 15 वर्ष के   8%    शाला प्रवेशी बच्चे भी तम्बाकू की लत की चपेट में आ चुके है। राष्ट्रीय...