Thursday, October 17

Tag: Training in mobile repairing and service and mushroom production will be given in Baroda RSETI. Applications invited till 28th August

बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस तथा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण आवेदन 28 अगस्त तक आमंत्रित
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस तथा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण आवेदन 28 अगस्त तक आमंत्रित

धमतरी 22 अगस्त 2024/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में 30 दिवसीय मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस तथा 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का निःशुल्क आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 वर्श तक आयु के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं से आवेदन आगामी 28 अगस्त तक मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी सुश्री टुडू ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इच्छुक आवेदक राशनकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, चार पासपोर्ट साईज फोटो और आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 73899-43193, 88394-68509 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।...