Friday, October 18

Tag: Union Home Ministry today released three videos on the success of Modi government in tackling the drug menace

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, देश-विदेश, रायपुर

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज ड्रग्स के खतरे से निपटने में मोदी सरकार की सफलता के बारे में तीन वीडियो जारी किए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश में ड्रग्स के डिटेक्शन, नेटवर्क का विनाश, दोषियों के डिटेंशन और नशे की लत के शिकार लोगों के पुनर्वास के माध्यम से नशामुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है – श्री अमित शाह नार्को-ट्रेड के प्रति मोदी सरकार की कठोर अप्रोच के प्रभावी परिणाम सामने आए हैं, इसके कारण गिरफ्तारियों की संख्या और ज़ब्त की जाने वाली ड्रग्स की मात्रा में वृद्धि हुई है 2006 से 2013 की अवधि के दौरान दर्ज मामलों की संख्या 1257 थी, जो 2014-2023 के दौरान 3 गुना बढ़कर 3755 हो गई 2006-13 के दौरान 1363 गिरफ्तारियां हुईं, 2014-23 की अवधि में इनकी संख्या 4 गुना बढ़कर 5745 हो गई 2006-13 के दौरान जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा 1.52 लाख किलोग्राम थी, जो मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान दो गुना होकर 3.95 लाख किलोग्राम हो गई ...