Saturday, September 7

Tag: water will be available for irrigation in 813 hectares.

शिवनाथ उदवहन सिंचाई योजना के तहत 813 हेक्टेयर में सिंचाई हेतु पानी मिलेगा
छत्तीसगढ़ प्रदेश, बेमेतरा

शिवनाथ उदवहन सिंचाई योजना के तहत 813 हेक्टेयर में सिंचाई हेतु पानी मिलेगा

बेमेतरा 24 दिसम्बर 2022-शिवनाथ उदवहन सिंचाई योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता पूर्व मे खरीफ फसल हेतु 255 हेक्टेयर व रबी फसल हेतु 223 हेक्टेयर था। छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग मंत्रालय रायपुर ने इस योजना के रिमाडलिंग एवं लाईनिंग के साथ नहर विस्तार के लिए 758.01 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। वर्तमान में इस योजना से ग्राम  रांका, जौंग व जेवरा, करही के कृषकों को सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता चंद्रशेखर शिवहरे ने बताया कि इस योजना से खरीफ फसल में ग्राम रांका व जौंग के 400 हेक्टेयर व ग्राम जेवरा के 65 हेक्टेयर में नहर विस्तार से पानी दिया जाएगा साथ ही साथ नहर विस्तार से जल संसाधन विभाग के करही जलाशय लघु सिंचाई योजना को भी इस योजना में भरा जावेगा। जिससे करही व झलमला के कृषकों को खरीफ फसल के लिए 125 हेक्टेयर में सिंचाई सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा। ग्राम रांका व ...