Wednesday, October 16

Tag: Women are becoming self-reliant by making Jugaad from scrap.

कबाड़ से जुगाड तैयार कर महिलाएं हों रहीं आत्मनिर्भर
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, धमतरी

कबाड़ से जुगाड तैयार कर महिलाएं हों रहीं आत्मनिर्भर

*जल एवं पर्यावरण संरक्षण में निभा रहीं अपनी भागीदारी* *रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 5 और 6 अक्टूबर को करेंगी सामग्रियों का प्रदर्शन* धमतरी 29 सितम्बर 2024/ देश, प्रदेश सहित जिले में भू जल स्तर लगातार नीचे जाने लगा। इसे ध्यान में रखकर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की पहल पर जिले में नारी शक्ति से जल सकती अभियान के तहत् लोगों को जल संरक्षण के लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है। जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जितना पानी का सदुपयोग, उसे सहेजना जरुरी है, उतना ही जरूरी साफ सफाई और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखना। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर कलेक्टर सुश्री गांधी सहित जिला प्रशासन द्वारा बीते दिनों जीवनदायिनी महानदी के आसपास साफ़ सफ़ाई कर प्लास्टिक मुक्त गंगरेल बनाने का संदेश दिया गया। वहीं जिले के नगरीय निकाय, ग्रामों, मोहल्ला और वार्डो में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत साफ सफाई की जा रही है। इसमें...