Saturday, July 27

निपुण भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

केशकाल – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020तहत प्रा. शा.स्तर के सभी बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान  पूर्ति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक कोंडागांव के निर्देशानुसार वि ख केशकाल के स्रोत समन्वयक कार्यालय में दिनांक 9/1/23 से 12/1/23तक चार दिवसीय प्रशिक्षण  श्री पी. एल .कैमरों जी खण्ड शिक्षा अधिकारी व श्री प्रकाश साहू जी खण्ड स्रोत समन्यवक के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें वि ख केशकाल के अंतर्गत 39 संकुल के 78 शिक्षको को स्रोत व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षित किया गया जो अपने संकुल के प्रा शा के शिक्षको को प्रशिक्षित करेंगे। एफ एल एन से प्राथमिक शालाओ में अध्ययनरत बच्चों में भाषायी एवं गणितिय कौशलो में दक्ष  बनाया जायेगा। जिससे निपुण भारत मिशन के लक्ष्य जो कि 2026-27 अंत तक सभी बच्चों में मूलभूत दक्षता हासिल हो सके। इसमें बच्चों के सीखने की गति को सुचारू बनाने में पालको व समुदाय की भी मदद ली जायेगी, जिसमें अन्तर्गत अंगना म शिक्षा,  शाला क्षेत्र अंतर्गत माताओ को जोड़कर बच्चों को घर मे पढ़ने में बच्चों को मदद मिल सके,साथ ही प्री प्रायमरी शिक्षा के लिए बालवाड़ी का संचालन किया जाना है। समुदाय की सहभागिता के लिए सामाजिक अंकेक्षण से बच्चों के पढ़ने की दक्षता को लेकर किया जाना है। इस प्रशिक्षण में जिला से श्री आर एस सलाम एपीसी (पेडागोजी)व प्रथम  व सम्पर्क फाउंडेशन के जिला  टीम का भी सहयोग मिला। इस प्रशिक्षण के प्रभारी श्री बलराम नाग व मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री दीपक नायक व श्रीमती भारती साहू मेडम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *