तोखन साहू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा दी गई बधाई

@ पंच से लेकर सरपंच, जनपद विधायक, ससंदीय सचिव से सांसद तक का सफर

आरंग । आज समग्र छत्तीसगढ़ के सर्व साहू समाज में खुशी और उत्साह की लहर है और ये लहर है , साहू समाज के एक छोटे से साधारण किसान परिवार के बेटे को मोदी सरकार के कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री चुने जाने पर वही तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित किया , वही तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लुकेश साहू ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश में हर्ष का माहौल है , कैबिनेट में पहली बार साहू समाज के व्यक्ति को केंद्र में मंत्री बनाकर पूरे देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है , उन्होंने बताया कि सांसद चुने जाने के बाद तोखन साहू ने जब पहली बार लोकसभा की दहलीज पर कदम रखा तो वहां पर प्रवेश द्वार की सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया था, उन्होंने अपनी राजनीतिक सफर में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जैसे कई पदों को तय किया । तोखन साहू एक बेहद साधारण किसान परिवार से आते हैं, जो कि वर्ष 2013 में पहली बार लोरमी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। रमन सिंह सरकार में तोखन साहू को संसदीय सचिव भी बनाया गया था। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लगभग 1 लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया है । जिसमे
भोजराम साहू महामंत्री , नेमीचंद साहू कार्यकारी अध्यक्ष, उमेश साहू, डिगेश साहू, गिरधर साहू, चन्द्रशेखर, खुलेश, राहुल, ईश्वर, मुकेश, गीतांशु, त्रिलोचन, लखन, जागेश्वर, कुलदीप, गुरुचरण, अमित, चुलेश, ललित, कृष्णा, हरिनारायण, सूर्या ,गिरीश,रंजित, चनेश्वर, गौरव, नेमीचंद,नंदकिशोर, खूबचंद साहू, सोनू साहू एवं अन्य युवा साथियों द्वारा
खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रेषित किया गया।

Related Posts

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

  *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में लिया हिस्सा: सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्स रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *