प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा से आकाशवाणी द्वारा ली गई भेंट वार्ता का प्रसारण 30 नवम्बर को

*‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ और जनजातीय कल्याण से संबंधित योजनाओं पर देंगे जानकारी*

रायपुर, 29 नवंबर 2024/ आदिम जाति, अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा से आकाशवाणी के प्रायोजित कार्यक्रम बातों-बातों में – धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और जनजातीय कल्याण से संबंधित योजनाओं पर ली गई भेंटवार्ता का प्रसारण 30 नवम्बर को सवेरे 10.30 बजे होगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी केंद्र रायपुर से प्रसारित होगा, इसे छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र रिले करेंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बहुल राज्य है। जनजातीय वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार सतत रूप से प्रयासरत है। जनजातीय वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जनजातीय बहुल गांवों के समग्र विकास के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के बस्तियों में विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना भी संचालित की जा रही है। प्रमुख सचिव श्री बोरा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में विशेष जानकारी दी जाएगी।

  • Related Posts

    विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, रायपुर में एक कॉल से मिल रहा है समस्या का समाधान, अस्पताल प्रबंधन ने जारी की जन्म प्रमाणपत्र की सॉफ्ट  कापी

    रायपुर 26 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्याओं का निराकरण हो रहा है। आरंग के खोरसी भाटिया ग्राम पंचायत निवासी श्री लेखराम…

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में सुधार की दिशा में हो रहा है लगातार काम

    *स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ले रहे हैं योजनाओं का फीडबैक* *अम्बेडकर अस्पताल में आयोजित हुई क्लीनिकोपैथोलॉजिकल को-रिलेशन (सीपीसी)मीटिंग* *मरीज की मृत्यु के कारणों का होता है मूल्यांकन, सही…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *