पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनाई गई

*प्रदेश सहित जिले के नगरीय निकायों में अटल परिसर का हुआ भूमिपूजन*

*मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े रहे*

 

धमतरी 25 दिसम्बर 2024/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आज अटल सुशासन दिवस के तौर पर धमतरी स्थित संबलपुर चौक में अटल परिसर भूमि पूजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अटल परिसर भूमि पूजन कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े।

इसके साथ ही जिले से कार्यक्रम में उपस्थित छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरु राम निषाद, पूर्व विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, नगरपालिक निगम धमतरी के नेता प्रतिपक्ष श्री नरेंद्र रोहरा, श्री प्रकाश बैस सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता हैं । उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गर्व एवं खुशी की बात है। श्री वाजपेई जी का राज्य के निर्माण में स्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन स्तर को देखा है। यहां सांस्कृतिक धरोहर विद्यमान है यह क्षेत्र समृद्ध शाली है। उन्होंने राज्य के विकास के लिए प्रण लिया था और उसी का प्रतिफल है कि हमें छत्तीसगढ़ के रूप में नए राज्य मिला। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कार्य किया। राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिले इसलिए उन्होंने सड़कों को जोड़ने का कार्य किया। उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
पूर्व विधायक श्रीमती रंजन साहू ने छत्तीसगढ़ निर्माता श्री वाजपेई जी का नमन करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों की इच्छा अनुसार उन्होंने छत्तीसगढ़ का निर्माण कियाऔर छत्तीसगढ़ निरंतर सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है। उन्होंने अनेक चुनौतियों का सामना किया। भारत आत्मनिर्भर रहे सुरक्षा के लिए उन्होंने परमाणु परीक्षण देश को आगे बढ़ाने के लिए किया। उन्होंने आम जनता के हितों के लिए कार्य किया उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री नरेंद्र रोहरा, प्रकाश बैंस सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ के लिए किए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पूरा हो रहा है। वे दार्शनिक एवं दूरदर्शी थे। छत्तीसगढ़ निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान पाषर्दगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आयुक्त नगर निगम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती मनाई गई

    प्रदेश सहित जिले के नगरीय निकायों में अटल परिसर का हुआ भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े रहे धमतरी । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री…

    26 दिसंबर को मनाया जाएगा वीर बल दिवस

    प्रदेश के स्कूलों में होंगी विविध प्रतियोगिता धमतरी । छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर 2024 को प्रदेश की सभी स्कूलों में ’वीर बाल दिवस’ के रूप…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *