समापन के पुर्व संध्या पर स्कूल के नन्हे बच्चो के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले जिससे दर्शकगणों को भरपूर मनोरंजन उठाने का अवसर मिला
केशकाल- जिला कोंडागांव स्तर में जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश में जिला भर में संकुल स्तरिय 3 दिवसीय बाल क्रिडा प्रतियोगिता बडी धूम धाम से समापन हुआ हैं। इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला एंव माध्यमिक शाला वर्ग के नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने प्रतिभा को अजमाने का अवसर मिले इस कड़ी में संकुल केन्द्र सुरडोंगर केशकाल में आयोजित 3 दिवसीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम दिनांक 14/12/2022 से लेकर 16/12/2022 तक चली इस आयोजन के समापन अवसर पर दिनांक 16/12/2022 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल व विशिष्ट अतिथिगणों में पार्षदगण एंव विभिन्न हाईस्कुल का प्राचार्य व खंण्ड स्त्रोत समन्वयक एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें समापन के पुर्व संध्या पर नन्हें बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम सें दर्शक गणों को भरपुर मनोरंजन उठाने का अवसर मिलें।