त्रुटिवष शासकीय रकम दीगर खाता में जमा होने पष्चात् खाता धारक ने गबन किया शासकीय रकम

 खाता धारक गिरफ्तार भेजा न्यायिक रिमांड में।

थाना कोतवाली, कवर्धा मे दिनंाक 28.11.2022 को प्रार्थी मनोज राठिया सहायक ग्रेड-2 उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें कवर्धा, जिला कबीरधाम द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत ग्राम झलमला तथा मरका में पशु औषधालय भवन के निर्माण हेतु राशि 12.70 लाख एवं 12.70 लाख कुल रकम 25.40 लाख रूपये को कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग कवर्धा के बैंक खाता में 932020110000160 में स्थानांतरण किये जाने की स्वीकृति प्रदान किये जाने से स्वीकृत राशि को लोक निर्माण विभाग के बैंक खाता में स्थानंातरण माह जून मंे किया गया। तद्पश्चात् माह सितम्बर में लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त राशि विभाग के बैंक खाता में प्राप्त नहीं होने के संबंध मे ंपत्राचार उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें कवर्धा, जिला कबीरधाम में प्राप्त होने पर बैंक से उक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें खाता क्रमांक 931010110000160 धारक रोहित सिंह पिता नागराज सिंह मकान नंबर 139 दादर रोड चरोदा दुर्ग में खाते में दिनंाक 23.06.2022 को राशि अंतरित होना अवगत कराये जाने पर बैंक द्वारा दिये गये खाता धारक के मोबाईल नंबर से संपर्क स्थापित करने पर गोलमोल जवाब दिया गया तथा खाता धारक द्वारा राशि वापस करने का इच्छुक नहीं होने पर खाता धारक रोहित सिंह पिता नागराज सिंह के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 892/2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक डॉं. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव के निदेशन में थाना प्रभारी कवर्धा को तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफतार करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचना के दौरान खाता क्रमांक 931010110000160 के धारक रोहित सिंह पिता नागराज सिंह मकान नंबर 139 दादर रोड चरोदा दुर्ग को तलब कर पुछताछ करने पर इसके बैंक ऑफ इण्डिया में इसके नाम से जनधन योजना अंतर्गत खाता क्रमांक 931010110000160 संचालित है। आरोपी रोहित सिंह पिता नागराज सिंह निवासी बाम्बे आवास 139 दादर रोड चरौदा, थाना चरौदा जिला दुर्ग के पेश करने पर बैंक ऑफ इण्डिया का पासबुक, बीमा पॉलिसी का बॉण्ड पेपर, जेवर एवं मोबाईल फोन एवं रसीद एवं नगदी रकम 10,700 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक एम.बी. पटेल एवं सहायक उप निरीक्षक चन्द्रभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक वसीम अली एवं थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Posts

नव वर्ष पर अपने बुरे कामों को छोड़कर राष्ट्रीय सामाजिक परिवारिक दायित्व को पारदर्शिता के साथ करे ,जॉन राजेश पॉल

भिलाई। छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फैलोशिप का मेला वनभोज अौर धन्यवादी पर्व बोरसीभाठा के जंगल में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व वक्ता छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता एवं सेंट पॉल्स…

उत्तराखंड में होने वाले 38th नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के शूटर्स का चयन

  रायपुर 24.01.2024 उत्तराखंड में होने वाले राष्टीय खेल के लिए छत्तीसगढ़ से 10 शूटर्स का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा किया गया हैं जिसमे सभी खिलाड़ियों का चयन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *