
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में हुए विनियोग विधेयक चर्चा पर भाग लिया*
*कहा – पिछला ज्ञान का बजट और वर्तमान गति का बजट, दोनों ने मिलकर कर दी कांग्रेस की दुर्गति*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा सत्र के दौरान विनियोग विधेयक चर्चा पर भाग लिया इस मौके पर उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि पिछले समय का ज्ञान का बजट और इस बार की गति का बजट, दोनों ने मिलकर कांग्रेस की दुर्गति कर दी है। श्री कौशिक ने कहा कि कुल 1 लाख 65 हजार करोड़ रूपये के बजट में हमारे राज्य का राजस्व 54 प्रतिशत है और केन्द्र सरकार की योजनाओं से प्राप्त होने वाली राशि 45 प्रतिशत है। श्री कौशिक ने कहा कि 2024-2025 के बजट की तुलना में 2025-2026 के बजट में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है इसी तरह लगातार बजट में वृद्धि विकास को इंगित कर रही। साथ ही किसी भी कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए साय सरकार द्वारा गुड गर्वनेंस के माध्यम से यह व्यवस्था की जा रही है, ई-आफिस ऑनलाईन तरीके से फाईल का निपटारा हो इसके लिए ई आफिस को बढ़ावा दिया जा रहा है यहाँ तक कि मुख्यमंत्री जी का आफिस भी ई-आफिस से जुड़ा हुआ है, ताकि सरकार के विकास की गाड़ी सरपट दौड़े और इसके लिये ई-आफिस प्रणाली अपनाई गई है तांकि लालफीताशाही को समाप्त किया जा सकें।
श्री कौशिक ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट को सी4 श्रेणी में अपग्रेड किये जावे एवं एयर स्टीप को बढाया जावे तांकि बोईग विमान भी उतर सकें तथा बिलासपुर एयरपोर्ट से कनेक्टीविटी को भी अन्य शहरों से बढाते हुए जोडा जावें तथा इस हेतु आवश्यक बजट में प्रावधान भी किया जाए। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में हो रहे विभिन्न विकास निर्माण कार्य हो रहे उन कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने लिए और करप्शन को रोकने के लिए साय सरकार के द्वारा अटल मॉनिटरिंग पोर्टल आरंभ किया गया है, यदि कार्य में विलंब हो रहे हैं तो उसे जल्दी कैसे करें इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए अटल मॉनिटरिंग पोर्टल प्रारम्भ किया है निश्चित ही इसका लाभ हमें देखने मिलेगा और भ्रष्टाचार. में रोक लगेगी ।
श्री कौशिक ने विष्णु सरकार से मांग करते हुए कहा कि रायपुर- दुर्ग के लिए जो मेट्रो ट्रेन का सर्वे कराया जा रहा है उसे बिलासपुर तक किया जाए जिससे इसका लाभ बिलासपुर संभाग को भी मिलेगा। जिस पर वित्त मंत्री द्वारा आश्वास्त करते हुए कहा की इस विषय पर मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। श्री कौशिक ने कहा कि जिस तरह से वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रगति का बजट 2025 पेश किया है आने वाले सालों में छत्तीसगढ़ के विकास की गति तेजी से बढेगी और यही कारण है कि जनता हमे हमेशा अपना आशीर्वाद दे रही है।