बिलासपुर ! राजिम में राम वन गमन पथ पर्यटन परिपथ के विकास का आज शुभारंभ हुआ माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजिम में 25 फीट ऊंची भव्य भगवान श्री राम के मूर्ति का अनावरण किया 8 फीट ऊंचे नवनिर्मित चबूतरे पर प्रतिस्थापित इस मूर्ति को 5 माह के अल्पावधि में तैयार किया गया है अनावरण के अवसर पर कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, गौसेवा आयोग अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, पर्यटन मंडल, उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू प्रबंध निर्देशक अनिल साहू वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू विधायक अमितेश शुक्ला सहित अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे बिलासपुर से जिला सरकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे अनावरण समारोह में शामिल होने पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव बिलासपुर से आज राजिम पहुंचे थे उनके साथ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक भी थे पर्यटन मंडल अध्यक्ष ने पहले गौ सेवा आयोग के सम्मानीय अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के साथ राजीव लोचन भगवान का दर्शन किया और फिर अनावरण समारोह में शामिल हुए इस अवसर पर वहां अन्य कार्यक्रमों में भी अटल श्रीवास्तव प्रमोद नायक ने भाग लिया।
लक्ष्य अनुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति कमार हितग्राहियों को लाभान्वित करें: कलेक्टर नम्रता गांधी
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन…