सारंगढ़-बिलाईगढ़, 16 नवम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम ने आज ग्राम पंचायत छिन्द के धान खरीदी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी से नये किसानों के जुडऩे की संख्या एवं धान के प्रकार के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छोटे किसानों के लिए पहली प्राथमिकता में टोकन जारी करने को कहा। साथ ही बफर लिमिट का ध्यान रखते हुए तेजी से धान उठाव करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. आलम ने धान बेचने आये किसानों से चर्चा की एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। धान बेचने आए एक किसान ने बताया कि उन्होंने 96 क्विंटल धान बेचा है एवं बेचने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है, साथ ही उन्होंने शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया कि इस बार उन्हें धान बेचने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय मिला है। कलेक्टर डॉ.आलम ने धान उपार्जन केंद्र की भूमि को समतलीकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि एक दिन में जितने किसानों से धान की खरीदी हो सके, उतने ही किसानों को धान खरीदी केंद्र में बुलाया जाए। ताकि कोई भी किसान धान बेचने के लिए आए और उसे अनावश्यक रूप से अधिक समय तक रूकना पड़े।
छत्तीसगढ़ में ई-ऑक्शन से ईमारती लकड़ी, बांस, बल्ली की नीलामी
*मंत्री श्री कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित आईडीसी की बैठक में लिया फैसला* रायपुर, 21 नवम्बर 2024/छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग ई-ऑक्शन के माध्यम से ईमारती काष्ठ, बांस, बल्ली और…