अम्बिकापुर 13 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विलास भोसकर में लंबित आवेदनों की समीक्षा की और अधिकारियों को समय सीमा के आवेदनों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग से शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम आयुक्त और एसडीएम अंबिकापुर के साथ समन्वय बनाए। उन्होंने निगम आयुक्त और एसडीएम अंबिकापुर को शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकित करते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसी तरह उन्होंने भूजल स्त्रोतों को रिचार्ज करने उनके आसपास रिचार्ज पिट का निर्माण किए जाने के संबंध में ईई पीएचई से जानकारी ली और सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से पीएचई और मनरेगा द्वारा इसका काम किया जाना है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की नीति बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय की होनी चाहिए। उन्होंने डायवर्सन के प्रकरण में विशेषकर सड़क किनारे भूमि में व्यवसायिक स्थापना के प्रकरण में डायवर्सन के नवीन नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने रॉयल्टी जमा करने की जानकारी देने के संबंध में संबंधित विभागों को शासन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री एएल ध्रुव, नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत सहित समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।