कवर्धा सतनामी समाज की बेटी ने बढ़ाया अंडर 19 वर्ल्ड कप में समाज व जिला प्रदेश का मान।

कवर्धा- अंडर 19 महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में आयोजित हुआ,जिसमें कवर्धा की बेटी आकांशा सत्यवंशी जो कि राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े की बेटी नातिन है,उनके पिता श्याम सत्यवंशी जो कि पेसे से एक इंजीनियर है,माता आशूलता सत्यवंशी।आकांक्षा महिला क्रिकेट टीम की सदस्य है,निरन्त 4 वर्षो से अपने सेवा दे रही है आकांशा सीनियर टीम का भी हिस्सा रही है,वे एक फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका में टीम इंडिया के साथ जुड़ी है,और महिला क्रिकेट टीम इस वर्ष वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल हुई,इस यह अब तक के प्रतियोगिता में पहली बार हुआ है कि वर्ल्ड कप भारत के नाम आया है। इसमें सबकी भूमिका सराहनीय है,इस अवसर पर परिवार जान के श्याम सत्यवंशी,संतन सत्यवंशी,देवसिंग सत्यवंशी सतनामी समाज व जिले तथा प्रदेश के सभी लोगो ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके माता पिता और परिवार के लोगो मे अत्यंत ही खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर उनके माता पिता परिवार जन तथा समाज के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी,प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे,महंत लक्ष्मण भट्ट,दुर्ग प्रसाद घृतलहरे,गौकरण आंनद,डॉ सूर्यकांत भारती,डॉ जांगड़े व जिले वाशियो ने शुभकामनाएं व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Posts

नगर पालिका कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

कवर्धा-छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा नगरीय निकायों में चरणबद्व तरीके से आंदोलन किया गया है जिसके तहत अपनी माँगो को लेकर व संघ के आव्हान पर…

मुख्यमंत्री की पहल पर सुगमता से हो रही है धान की खरीदी

*खरीदी व्यवस्था का लगातार की जा रही है मॉनीटरिंग* *राज्य में अब तक 42.83 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी* *धान खरीदी के एवज में 9.14 लाख किसानों को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *