शासकीय माध्यमिक शाला अतिरिक्त कक्ष का विधायक ने किया लोकार्पण
शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियो को सामग्री वितरित
धमतरी 12 जुलाई 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार आम लोगों की मांग, समस्या एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आज जिले के अंतिम छोर में बसे नगरी विकासखण्ड के ग्राम लिखमा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम ने कहा कि ग्रामीणों की मांग, समस्या और शिकायतों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन उनके द्वारा तक आया है। ग्रामीणजन इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लें। उन्होंने शासकीय माध्यमिक स्कूल में बने अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष श्री हुमित लिमजा, सदस्य श्री श्यामंत बिसेन, श्रीमती सुलोचना साहू, श्रीमती यामिनी ध्रुव, श्री प्रकाश बैस, अन्य जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
लिखमा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में मांग, समस्या और शिकायत संबंधी प्राप्त आवेदनों में से अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को गैस चूल्हा सहित अन्य योजनाओं के लाभान्वितों को सामग्री वितरित की गई। मौके पर 5 लोगों को ड्राइविंग लायसेंस, 2 दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राईसाइकिल, आयुर्वेद विभाग की ओर से 155 लोगों को काढ़ापान कराया गया। इसके अलावा 500 पौधे वितरित किए गए।