नेत्रदान कर दूसरों की मदद के लिए आगे आया परिवार सीएमएचओ डॉ पीएस मार्को ने आमजनों से भी नेत्रदान करने अपील की

अम्बिकापुर 09 जनवरी 2025/ बुधवार को नोडल एवं नेत्र दान अधिकारी डॉ रजत टोप्पो, नेत्र विभाग शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉ अभिजीत जैन एवं उनकी टीम डॉ डोमन साहू, डॉ दीपा वाधवानी, नेत्र सहायक अधिकारी श्री रमेश घृतकर द्वारा अम्बिकापुर के नमनाकला निवासी स्व. श्री ओम प्रकाश भारती उम्र 60 साल के एक पेयर नेत्र दान के रूप में प्राप्त किये गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस मार्को ने इस हेतु मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हुए, उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया। आगामी दिनों में दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को इस नेत्र दान से रोशनी मिलेगी।

उन्होंने बताया कि आंखों का दान महादान है। लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है। यह नेत्र विभाग शासकीय चिकित्सालय अम्बिकापुर एवं राष्ट्रीय अंधत्व कार्यकम की सफलता है। डॉ मार्को ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में आगे आएं। हम सबको मिल कर इस अभियान को सफल बनाना है तथा कर्नियल-जनित अंधत्व को सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ से दूर भगाना है।

  • Related Posts

    स्वामित्व योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के 65 लाख हितग्राहियों को वर्चुअली किया अधिकार अभिलेख का वितरण

    स्वामित्व योजना से लोगों को मिला भूमि का मालिकाना हक, मिलेगी आर्थिक मजबूती – वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपी चौधरी पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय…

    वित्त एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट जागरूकता रैली में शामिल होकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने किया प्रेरित

    अम्बिकापुर 18 जनवरी 2025/ 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम के तहत…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *