अमेरिका के लॉस एंजिल्स को दहलाने की साजिश नाकाम, रेगिस्तान में बना रहे थे बम, ऐसे पकड़ाए अपराधी

अमेरिका में कई जगहों को निशाना बनाने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनका प्लान सिडनी हमले की ही तरह लोगों को कत्ल करने का था. कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की अमेरिकी जिला अदालत में दायर शिकायत में कहा गया है कि इन चारों व्यक्तियों पर साजिश रचने और बिना पंजीकरण वाले विनाशकारी उपकरण (डिस्ट्रक्टिव डिवाइस) रखने के आरोप लगाए गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया सिडनी में हनुक्का त्यौहार मना रहे 16 यहूदियों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसके तुरंंत बाद अमेरिका ने सख्ती की है. इसी कड़ाई का नतीजा निकला, जिसमें एक बम साजिश को नाकाम कर दिया गया है. अमेरिका में कई जगहों को निशाना बनाने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनका प्लान सिडनी हमले की ही तरह लोगों को कत्ल करने का था.

अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने सोमवार शाम को जानकारी दी कि इस हमले में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंट्स और उनके वाहनों को निशाना बनाने की योजना भी शामिल थी. कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की अमेरिकी जिला अदालत में दायर शिकायत में कहा गया है कि इन चारों व्यक्तियों पर साजिश रचने और बिना पंजीकरण वाले विनाशकारी उपकरण (डिस्ट्रक्टिव डिवाइस) रखने के आरोप लगाए गए हैं. इसी बीच, एफबीआई निदेशक काश पटेल ने पुष्टि की है कि एक पांचवें व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

टर्टल आइलैंड लिबरेशन फ्रंट से जुड़े लोग शामिल

बॉन्डी ने एक बयान में कहा, “टर्टल आइलैंड लिबरेशन फ्रंट, एक वामपंथी, फिलिस्तीन समर्थक, सरकार-विरोधी और पूंजीवाद-विरोधी समूह है. यह न्यू ईयर ईव (नए साल वाली रात) से लॉस एंजिल्स में कई ठिकानों पर बम धमाके करने की तैयारी कर रहा था. समूह ने ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) एजेंट्स और उनके वाहनों को निशाना बनाने की भी योजना बनाई थी.” शिकायत में कहा गया है कि इस बम साजिश के तहत लॉस एंजिलिस में न्यू ईयर ईव की आधी रात को दो अमेरिकी कंपनियों से जुड़े पांच स्थानों पर विस्फोटक उपकरण लगाने की योजना थी.

ऑर्डर ऑफ द ब्लैक लोटस सिग्नल ग्रुप से करते थे चैट

इस हमले की प्लानिंग करने वाले कुछ संदिग्धों को पिछले हफ्ते रेगिस्तानी शहर लूसर्न वैली से गिरफ्तार किया गया. यह शहर लॉस एंजिल्स के पूर्व में स्थित है. शिकायत में यह भी बताया गया है कि चारों आरोपी “ऑर्डर ऑफ द ब्लैक लोटस” नाम के एक सिग्नल ग्रुप चैट का हिस्सा थे, जिसे उनमें से एक ने “रेडिकल” यानी कट्टरपंथी बताया था. शिकायत में जिन चार आरोपियों के नाम दर्ज हैं, उनमें 30 वर्षीय ऑड्री इलिन कैरोल, 32 वर्षीय जैकरी एरन पेज, 24 वर्षीय डांटे गैफील्ड और 41 वर्षीय टीना लाई है. बताया गया कि ये चारों लॉस एंजिल्स के निवासी हैं.

कोर्ट में पेश हुआ हाथ से लिखा नोट

उनके खिलाफ दी गई शिकायत में आरोपी ऑड्री इलिन कैरोल का एक हाथ से लिखा दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है. इसमें वह बम की साजिश का जिक्र कर रहा है. यह गोपनीय सोर्स 8 पन्नों में लिखा गया था. इसका नाम रखा था ऑपरेशन मिडनाइट सन. यह 9/11 के बाद अमेरिका में सबसे बड़े आतंकी घटना की प्लान का हिस्सा था. इसके तहत लॉस एंजिल्स में 5 जगहों पर बम धमाके की साजिश की गई थी. इस योजना के तहत आईईडी का इस्तेमाल करके ऑरेंज काउंटी और लॉस एंजिल्स में कई टारगेट सेट किए गए थे.

रेगिस्तान में कर रहे थे टेस्ट

कैरोल और एरन पेज ने मिलकर इस साजिश में दो और लोगों को भर्ती किया. इसके तहत बम बनाने का मैटेरियल, बम बनाना और उसके टेस्ट करना शामिल था. वे 12 दिसंबर को लॉस एंजिल्स के मोजावे रेगिस्तान में जाकर विस्फोटक को टेस्ट करने वाले थे. कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार, तस्वीरों में रेगिस्तान का एक कैंपसाइट दिखाया गया है, जिसमें प्लास्टिक की मेज पर बम बनाने वाला मैटेरियल पड़ा हुआ है. एफबीआई के अनुसार, आरोपी इससे पहले कि इससे कुछ तैयार कर पाते, उनकी योजना पर पानी फेर दिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, देखें-

  • Related Posts

    सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, बताया राष्ट्रनिर्माण में योगदान

    सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्रनिर्माण तथा भारत की एकता में उनके योगदान को याद किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने…

    Read more

    इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025’ में 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

    इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025’ में 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले. हापुड़ अब दिल्ली-एनसीआर का नया औद्योगिक और शहरी विकास केंद्र बनकर उभर रहा है, जिससे रोजगार और…

    Read more

    NATIONAL

    सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, बताया राष्ट्रनिर्माण में योगदान

    सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, बताया राष्ट्रनिर्माण में योगदान

    इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025’ में 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

    इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025’ में 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स को दहलाने की साजिश नाकाम, रेगिस्तान में बना रहे थे बम, ऐसे पकड़ाए अपराधी

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स को दहलाने की साजिश नाकाम, रेगिस्तान में बना रहे थे बम, ऐसे पकड़ाए अपराधी

    दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 की मौत, 25 घायल

    दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 की मौत, 25 घायल

    ट्रेडिशनल मेडिसिन पर ग्लोबल समिट की मेजबानी करेगा भारत

    ट्रेडिशनल मेडिसिन पर ग्लोबल समिट की मेजबानी करेगा भारत

    पीएम मोदी का जॉर्डन में हुआ भव्य स्वागत, वीडियो आया सामने

    पीएम मोदी का जॉर्डन में हुआ भव्य स्वागत, वीडियो आया सामने