राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के स्थापना दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से इसकी शोभा बढ़ाई

New Delhi (IMNB). राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने (31 अक्टूबर, 2023) लेह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने खुशी व्यक्त की कि भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनकी पहली लद्दाख यात्रा इसके स्थापना दिवस पर हो रही है।

राष्ट्रपति ने कहा कि लद्दाख तेजी से बहुआयामी विकास दर्ज कर रहा है। उन्होंने प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए लद्दाख के लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लेह और कारगिल की स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषदों ने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को लगातार मजबूत किया है और लद्दाख के विकास, खासकर युवाओं के रोजगार के लिए सार्थक कदम उठाए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा लद्दाख के लिए बजट प्रावधानों को पांच गुना बढ़ाया गया है। यह लद्दाख के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखते हुए और अपने लोगों की विशिष्ट पहचान को बनाए रखते हुए लद्दाख को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि लद्दाख की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर बहुत जोर दिया जा रहा है। कई नई नीतियां लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि इन कदमों से लद्दाख की आर्थिक प्रगति हो रही है, विशेषकर पर्यटन का विकास हो रहा है। लेकिन, साथ ही इस क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सभी की प्राथमिकता है। सस्टेनेबल टूरिज्म और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पर जोर दिया जाना चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा कि लद्दाख को कार्बन तटस्थ क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लक्ष्य के अनुरूप कई कदम उठाए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने ग्रीन एनर्जी के विकास के लिए काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी द्वारा लेह में दुनिया का पहला हाई एल्टीट्यूड ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने लद्दाख में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत 13000 मेगावाट की क्षमता वाली नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को अंतर-राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से पावर ग्रिड से जोड़ा जाएगा।

राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा में लद्दाख आर्थिक, पर्यावरण और मानव विकास के मापदंडों पर देश में अग्रणी स्थान पर रहेगा।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *