प्रदेश अध्यक्ष ने नागरिकों, कार्यकर्ताओं को दी वर्ष 2023 के लिए शुभकामनाएं

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के नागरिकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्ष 2023 की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि वर्ष 2023 समाज के सभी वर्गों की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का साल बने, ईश्वर से यही प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रदेश में अधोसंरचना के विकास को लेकर जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनमें से अधिकांश प्रोजेक्ट वर्ष 2023 में पूर्ण हो जाएंगे, जिनका लाभ निश्चित तौर पर प्रदेश के नागरिकों को आर्थिक और व्यवसायिक तरक्की, जीवन स्तर में सुधार के रूप में दिखाई देगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयासों से प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण का काम भी बहुत तेजी से चल रहा है, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के हजारों गरीब परिवारों का अपने घर का सपना पूरा होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान एक तरफ जहां प्रदेश में विदेशी निवेश तथा औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के प्रयास कर रहे हैं, वहीं उन्होंने हजारों सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने की बात भी कही है। निश्चित रूप से आने वाला साल प्रदेश के युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करेगा।

Related Posts

सशक्त आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की नींव है स्वस्थ नागरिक : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और विस्तृत बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और विस्तृत…

मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से युवाओं को शीर्ष कंपनियों में मिलेगा व्यावहारिक अनुभव : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है, जो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *