गौठानों में नियमित रूप से हो गोबर खरीदी का कार्य-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी कलेक्टर ने ली गौठान समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज जनपद सभाकक्ष में गौठान समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को कहा कि सभी पंचायतों में गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठान में गतिविधियाँ शुरू होनी चाहिए और गोबर खरीदी का कार्य नियमित रूप से होना चाहिए, इसके अलावा गोधन एप्प में गौ-पालकों की संख्या बढ़ाने पर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने कहा कि ऑनलाइन एप्प में एंट्री करने में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा तैयार हुए वर्मी खाद की पैकिंग कर तैयार रखने को कहा ताकि किसानों तक उसे पहुंचाया जा सके। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने स्व-सहायता समूह के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में समूह की रोजगारमूलक गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने की दिशा में काम करें। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को समस्त गौठानों में सब्जी लगाने के काम को प्रमुखता से करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभी ताजी सब्जियां उगाने का उपयुक्त समय है, इसका सदुपयोग करें। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने नरेगा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में मजदूरीमूलक कार्य होना अनिवार्य है, इसे प्राथमिकता में लेकर कार्य करें। साथ ही वन अधिकार पत्र हितग्राहियों का 100 दिन कार्य की अनिवार्यता के बारे में अवगत कराते हुए हर पट्टाधारी को काम मिलना सुनिश्चित हो, इस दिशा पर कार्य करने को कहा। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने पैरादान, स्वावलंबी गौठान, कचरा एकत्रण, शौचालय निर्माण इन विषयों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उक्त बैठक में जनपद सीईओ अभिषेक बनर्जी, जनपद के पदाधिकारीगण एवं गौठान समिति के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित रहे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ वालीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव श्री विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात…

कांगेर वैली विद्यालय में वीर वंदन एवं सारांकन की मनोरम झांकियां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

  रायपुर 21 दिसंबर 2024/रायपुर के डे बोर्डिंग विद्यालय कांगेर वैली अकादमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका थीम मानवीय मूल्यों पर रखा गया था। इस कार्यक्रम में छोटे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *