जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज सोमवार को पीडीपी विधायक वहीद पारा ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध किया है। साथ ही जम्मू-कश्मीर को फिर से विशेष दर्ज देने की मांग की गई है। विधानसभा में पेश इस प्रस्ताव के विरोध में भाजपा ने विधानसभा में हंगामा भी किया। विधायक वहीद पारा का कहना था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिलना चाहिए और आर्टिकल 370 की बहाली की जानी चाहिए। यह राज्य फिलहाल अभी केंद्र शासित प्रदेश हैं।
पुलवामा विधायक के इस प्रस्ताव के खिलाफ भाजपा के 28 विधायकों ने तीखा विरोध किया। भाजपा विधायक शाम लाल शर्मा ने वहीद पारा के निलंबन तक की मांग की। साथ ही इस तरह के प्रस्ताव को सदन के नियमों का उल्लंघन बताया। इस दौरान स्पीकर ने इस तरह के प्रस्ताव न आने की बात कही।
भाजपा विधायकों के हंगामे के बाद नेशन कांफ्रेंस के विधायक भी वेल में आ गए थे। बता दें कि केंद्र सरकार ने आर्टिकल 370 हटाने का फैसला 5 अगस्त 2019 को हुआ था7 इसी दिन संसद में राज्य के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी आया था और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्ज मिला था। वहीं लद्दाख को अलग राज्य का दर्ज दिया गया था।
आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रो.द्विवेदी ने आशुतोष मिश्र को भेजा मानहानि का नोटिस
भोपाल, 6 नवंबर । चंडीगढ़ के श्री आशुतोष मिश्रा को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने मीडिया में मिथ्या मानहानिकारक प्रसारण के लिए…