Thursday, October 17

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल प्रदर्शनी का तृतीय दिवस

कलेक्टर भोसकर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागी बच्चों का किया उत्साहवर्धन

अम्बिकापुर । कलेक्टर विलास भोसकर ने राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल प्रदर्शनी में भाग लिए हुए बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा और नवाचार की सराहना की और उन्हें उनकी मेहनत के लिए उत्साहित किया।

बच्चों की प्रतिभा को मिल रहा बढ़ावा

इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कलेक्टर श्री भोसकर ने बच्चों को उनकी मेहनत और लगन के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आगे भी ऐसे नवाचार करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं बच्चों से विज्ञान और तकनीक पर सवाल भी पूछे, बच्चों से सीधा संवाद किया और विभिन्न विषयों पर बच्चों का मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार किए गए हैं, बच्चे उन मॉडल में निहित विज्ञान को समझें और उसके आधार पर नए आविष्कार भी करें।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से, विद्यार्थी न केवल वैज्ञानिक ज्ञान प्राप्त करते हैं, बल्कि वे देश की सांस्कृतिक विविधता को भी समझने का मौका मिल रहा है। यह मंच उन्हें नवाचार, सृजनात्मकता और टीम वर्क की भावना से परिचित कराता है। विद्यार्थी और अध्यापक मॉडलों एवं प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभाएं प्रदर्शित कर विशेषज्ञों के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं। साथ ही आपसी मेल-मिलाप और विचार-विमर्श कर विविध संस्कृतियों का साझा कर रहे हैं। प्रदर्शनी में गुरुवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मॉडलों का अवलोकन कर विज्ञान से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संयुक्त संचालक शिक्षा श्री संजय गुप्ता, डीईओ श्री अशोक सिन्हा, एपीओ श्री रविशंकर पांडे सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *